संचारी रोग नियंत्रण के तहत रैली निकाली, लोगों को किया जागरूक

वार्डों में रोजाना दवाई छिडकाव और सफाई पर विशेष ध्यान : विराज त्रिपाठी
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर | रटौल नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करनें के लिए सफाई कर्मियों ने रैली निकाली तथा कूड़ा कचरा इधर उधर न फेंकने, गंदगी से बचाव व पानी के बरतनों को ढक कर रखने का आह्वान किया |इस अवसर पर रटौल में सफाई के प्रति ईओ विराज त्रिपाठी ने लोगो को जागरूक किया तथा संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी।
बता दें कि, प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत रटौल नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सफाईकर्मियों ने गली गली जाकर सफाई करते हुए और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया |
नगर के अधिशासी अधिकारी विराज त्रिपाठी नें कहा कि, बरसात के बाद मौसमी बीमारी पनप रही हैं,इसलिए कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें,कहीं अगर गंदगी दिखाई दे ,तो तुरंत नगर पंचायत पर सूचना दें,तत्काल सफाई की व्यवस्था की जायेगी | उन्होंने दावा किया कि रटौल में रोजाना सफाई करायी जा रही है, लेकिन नागरिक भी घर की जमा गंदगी को रोजाना ट्रेक्टर में डालें ,सफाई में सहयोग करें तथा घर के बहार पानी जमा न होनें दें | उन्होंने बताया कि, रोजाना एक वार्ड में फागिंग की व्यवस्था भी की गयी है,जिससे मच्छर पैदा न हों | उन्होंने नगर के लोगो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोग की अपील की |
इस मौके पर महबूब चौधरी, सूरज, सन्नी,मन्नू, रवि,मनीष,साहिल,आदि ने भी सहयोग किया।