युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व बुराइयों से दूर रखने में पुस्तकों का विशेष योगदान : नीरज कुमार जादौन

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व बुराइयों से दूर रखने में पुस्तकों का विशेष योगदान : नीरज कुमार जादौन

सरूरपुर में हुआ सरस्वती लाइब्रेरी का उद्घाटन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | पुस्तक प्रेमियों के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने पास से भी बढिया पुस्तकें मुहैया कराने की पेशकश की है | वे आज सरूरपुर कला गांव में सरस्वती लाईब्रेरी का उद्घाटन करने आए थे |

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन  ने कहा कि ,किताबो का जीवन में अहम रोल होता है, मुझे भी किताबें पढ़ने का शौक है | बच्चों को किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए | किताबें सभी को विद्वान बनाती हैं | अपनी किताबें पढ़कर एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं | अगर किसी मेधावी छात्र छात्राओं को किताब आदि की आवश्यकता हो ,तो वह भी सहयोग करने को तैयार हैं |


कहा कि,लाइब्रेरी युवाओं के शिक्षित होने व उज्ज्वल भविष्य के लिये बहुत उपयोगी है , क्योंकि जब युवा शिक्षित होगा ,तो वह नशाखोरी और अपराध से दूर होगा |उन्होंने युवाओं से अपराध से दूर रहने की सलाह दी |


 इस अवसर पर धीरज उज्ज्वल राजू तोमर सिरसली सुभाष नैन ,सचिन पंडित ,प्रदीप नैन ,आशीष तोमर, इन्द्रपाल सिह ,श्रीप्रकाश सिह ,भूरा नैन विनय मास्टर ,दीपक ,अखिलेश, राहुल आदि उपस्थित थे