सृष्टि का राष्ट्रीय ताइक्वांडो के लिए चयन होने पर एसपी विजयवर्गीय ने बढाया हौसला

सृष्टि का राष्ट्रीय ताइक्वांडो के लिए चयन होने पर एसपी विजयवर्गीय ने बढाया हौसला

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।पुरा महादेव की सृष्टि मलिक का मण्डल स्तरीय ताइक्वांडो ट्रायल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने हौसला बढाया। 

बता दें कि,बुलन्दशहर के जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 12 व 13 सितम्बर को दो दिवसीय मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरा महादेव के किसान शोकिन्द्र की प्रतिभावान बेटी सृष्टि मलिक का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। सृष्टि पहले भी सीबीएसई क्लस्टर में एक बार प्रदेश व दो बार नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। बेटी की इन उपलब्धियों के माता ललिता का बडा योगदान है। 

कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय खेल इसी माह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बागपत के कुछ खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए चयन किया गया है,जिसमें सृष्टि मलिक के अलावा खुशबू तोमर पायल तोमर दीपांशु नैन आदित्य नैन और दीपांशु का चयन हुआ है। सृष्टि के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने हौसला बढाया। इस अवसर पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी और सीओ हरीश भदौरिया भी उपस्थित रहे।