दावत के बहाने दोस्त ने दोस्त पर किया हमला

घायल के पिता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी विनीत उर्फ भोला गुरुवार की रात अपने घर पर था, इसी दौरान उसे किसी का फोन आया तो वह परिजनों को जाने की बात कहकर घर से निकल गया। थोडी ही देर विनीत घायल अवस्था में घर पहुंचे जिसे देखकर परिजनों में हडकंप मच गया। परिजन आनन फानन में घायल को कुडाना स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में घायल विनीत के पिता अशोक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की रात विनीत के पास उसके दोस्त का फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि उसके घर दावत है जिसके बाद विनीत घर से चला गया। पीडित पिता का आरोप है कि विनीत के दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसकी जेब में रखी 4500 रुपये की नकदी भी लूट ली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अशोक ने बताया कि हमले में उसके पुत्र के शरीर पर काफी चोट आई है और उसक एक पैर भी टूट गया है। इस घटना के बाद परिजन दहशत में है। पीडित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पडताल में जुट गयी है।
फोटो-8