उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ पर्व का समापन श्रद्धालुओं ने छठ मैया से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की
मंदिर हनुुमान धाम पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, खूब रही रौनक
शामली। आस्था, समर्पण, शक्ति एवं सेवा भाव का पर्व छठ पूजा सोमवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्रद्धालु महिलाओं की भीड रही जिन्होंने भगवान सूर्य से परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना कर अपने व्रत का समापन किया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत भी गाए गए।
जानकारी के अनुसार छठ पूजा का पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि का प्रमुख त्यौहार है। शामली जिले में भी भारी संख्या में पूर्वी अंचलों के लोग निवास करते हैं जो इस पर्व को पूरी श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाते हैं। चार दिवसीय यह पर्व नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था, उसके बाद खरना हुआ, व्रत रखने वाले लोगों ने गन्ने के रस, गुड, दूध, चावल से बनी खीर और घी लगी रोटी तैयार की थी तथा छठ मइया की पूजा कर प्रसाद का वितरण किया था, इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत भी शुरू हो गया था। रविवार को भी पर्व को लेकर पूरे दिन तैयारी की गयी, शाम के समय मंदिर हनुमान टीला पर श्रद्धालु महिलाओं ने मौसमी फलों, टेकुआ आदि रखकर भगवान सूर्य के अस्त होने पर अर्ध्य दिया था। सोमवार की तडके से ही मंदिर हनुमान टीला पर श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे ही भगवान सूर्य ने अपने दर्शन देने शुरू किए, महिलाओं ने पानी में खडे होकर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर सुख शांति एवं परिवार की समृद्धि की कामना कर अपने व्रत का समापन किया। पर्व को लेकर महिलाओं, पुरुषों, युवतियों व बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। महिलाओं व युवतियां ने पर्व पर सेल्फी लेकर इस क्षण को कैमरे में कैद किया। वहीं मंदिर में भारी भीड को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी।