बहुजन समाज पार्टी का नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित
लखनऊ में बसपा के पदाधिकारियों एवं कोऑर्डिनेटर की मीटिंग होने के चलते बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित
बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन रद होने से विपक्षी प्रत्याशियों के खिले चेहरे
निजी संवाददाता
अवनीश शर्मा
थानाभवन – थानाभवन नगर में आगामी 29 दिसम्बर को में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होना प्रस्तावित था। जिसमें बसपा के फायरब्रांड नेता इमरान मसूद मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे। बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन से विपक्षी प्रत्याशियों की हवाएं उड़ी हुई थी। बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित होने से जहाँ बसपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। वहीं विपक्षियों प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुये है।
विदित हो कि थानाभवन के प्रमुख समाजसेवी अनमोल गर्ग के बसपा ज्वाइन करने के बाद नगर एवं क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिली है। जिसके चलते निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का गणित बिगड़ता नजर आ रहा है।
समाजसेवी अनमोल गर्ग के पिछले पाँच साल से लगातार सामाजिक कार्यों का लाभ दलित, पिछड़े,शोषित,समाज के लोगो को मिला है। बसपा व दलित वोट को समाजसेवी अनमोल गर्ग के साथ जुड़ता देख वैश्य समाज का अंदरखाने बसपा प्रत्याशी के पक्ष में लामबंद होना भी कस्बे के राजनीतिक समीकरण बदल रहा है।
उधर बसपा के कद्दावर नेता काजी इमरान मसूद की जनसभा का ऐलान होते ही कस्बे में बड़ी संख्या में मौजूद उनकी बिरादरी व मुस्लिम वर्ग अनमोल गर्ग की साफ छवि को देखकर उनके साथ जुड़ने से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित होने से जहाँ विपक्षी प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुए है वहीं बसपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। वहीं नगर व क्षेत्र में अनेकों प्रकार की चर्चाएं भी हो रही है।
इस बारे में जब कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक समाजसेवी अनमोल गर्ग से बात की गयी तो उन्होंने बताया की निकाय चुनाव के सम्बन्ध में कोर्ट के फैसले के बाद बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती द्वारा तत्काल लखनऊ में पदाधिकारीयों की मीटिंग बुलाने के चलते सम्मेलन स्थगित हुआ है। कुछ लोग नगर की भोली भली जनता को भ्रमित करने के लियॆ मनघडंत अफवाह फैला रहे है। अबकी बार थानाभवन में चुनाव जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर होने वाला है ओर बसपा का ही चैयरमेन बनेगा।