नवजात की मौत पर हुआ हंगामा
उरई। उरई के एक प्राइवेट अस्पताल में नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।
परिजनों ने सड़क जाम कर अस्पताल को बंद करने की मांग की है। हंगामा और सड़क जाम की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। किन्तु परिजनों का आरोप है कि अस्पताल वाले पैसा मांग रहे थे, जिसके कारण उन्होंने बैड उपलब्ध नहीं कराया। संपूर्ण घटना क्रम कालपी रोड स्थित कान्हा हास्पिटल का बताया जा रहा है।