मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कसेरू बक्सर ,मेरठ पी•एच•सी मे आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरित

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कसेरू बक्सर ,मेरठ पी•एच•सी मे आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरित

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कसेरू बक्सर मेरठ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को संचालित किया गया।

 ऐसे में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को ध्यान मे रखते हुए आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया ।

 

डॉक्टर ऋतु सांगवान चिकित्सा अधिकारी* एवं समस्त स्वास्थ्य टीम के साथ मिल कर *मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया ।

जिसमें डॉक्टर ऋतु सांगवान ने रोगियों को आयुर्वेदिक उपचार के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया।

 डॉक्टर ऋतु सांगवान ने आयुर्वेद का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके विषय मे लोगो को जानकारी दी।

 व बताया कि सुपाच्य ताजे भोजन का प्रयोग करें, गर्म दूध में हल्दी मिलाकर अवश्य पिए। दूध का रात्रि में सेवन करें, घर में आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

 

मेलों के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सहित एक कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया गया।

 स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मेले में प्रवेश दिया गया।  सैनिटाइजेशन और मास्क अनिवार्य किया गया।

 मुंह में मास्क व गमछा लपेटे हुए व्यक्तियों को ही मेले में प्रवेश दिया गया।

मेले में मिलती हैं ये सुविधाएं

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बुखार डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों को टीकाकरण, जांच व दवा दी जाती है।

निशुल्क जांच भी की गई।

नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।आंखों की निशुल्क जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का निशुल्क वितरण, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।

समस्त स्वास्थ्य टीम 

डॉक्टर ऋतु सांगवान,डॉक्टर राहुल शर्मा,डॉक्टर गौरव पवार ,धनीराम,जय प्रकाश,संजय कुमार, अनीवेश यादव ,शालिनी ,नीतू 

आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित रहे।

लोगो ने आयुर्वेदिक उपचार का भरपूर लाभ लिया व समस्त स्वास्थ्य टीम की सराहना की।