बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव मे छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
उरई। बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम
नववर्ष 2023 के स्वागत मे बी0के0डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झांसी रोड उरई मे ‘‘स्वरांजलि‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आदरणीय मोतीलाल यादव ए0डी0एम0 न्यायिक, विशिष्ट अतिथि कु0 वीरेन्द्र मौर्य जी सिटी मजिस्टेªट, सौरभ कुमार सिंह आर0टी0ओ0 प्रशासन, विनय पाण्डेय ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन 1, सूरज पाल जी उपजिलाधिकारी, राजकुमार पण्डित जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगोतिया, चैयरपर्सन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, राजेश निगोतिया मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्य के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे कु0 वीरेन्द्र मौर्य जी सिटी मजिस्टेªट, सौरभ कुमार सिंह आर0टी0ओ0 प्रशासन विनय पाण्डेय ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतक 1, सूरज पाल उपजिलाधिकारी, राजकुमार पण्डित जी जिला विद्यालय निरीक्षक, राधेश्याम निगोतिया एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोतीलाल यादव ए0डी0एम0 न्यायिक ने कहा कि आज मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गये। बच्चों की मन भाने वाली प्रस्तुति देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। और विद्यालय के डायरेक्टर इं0 अजय इटौरिया जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे के अनुशासन को देखकर विद्यालय के शिक्षा का स्तर बहुत ही अच्छा होगा। जहाँ 3000 से ज्यादा भीड़ हो ऐसी व्यवस्था को देखकर मे प्रधानाचार्या व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को बधाई देता हूँ। और मै विद्यालय के इस समारोह मे आधे घण्टे के लिए आया था लेकिन बच्चों की प्रस्तुति देखकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि कु0 वीरेन्द्र मौर्य जी सिटी मजिस्टेªट ने भी बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति पर सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। वही जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित ने कहा कि विद्यालय की पढाई की गुणवत्ता किसी भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुति को प्रदर्शित करती है। विगत 15 दिन से विद्यालय मे स्पोर्ट, एथलेटिक खेल और ए0पी0एल0 और कल्चरल प्रोग्राम देखकर लग रहा है कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए प्रयास कर रहा है। मै विद्यालय की चैयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उपप्रधानाचार्य अशीष तिवारी जी को बधाई दी।
कार्यक्रम के शुरूआत मे सरस्वती वंदना विद्यालय के होनहार छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमे छात्राओं ने मगन होकर सरस्वती जी की वंदना की। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे द्वारा सभी आये हुए अतिथियों का पूर्ण निष्ठा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक इं0 अजय इटौरिया द्वारा अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया गया एवं विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। उन्होने यह कहा कि हमारा स्कूल 25 वर्ष पूरे कर चुका है। इस उपलक्ष्य मे अपनी खुशी को आये हुए अतिथिगणों के साथ बाँटा और उनसे इसी तरह सहयोग करते रहने की कामना की। और कहा कि आप सभी अभिभावकों गणमान्य नागरिको का विद्यालय परिवार को सदैव आपका सहयोग मिलता रहे, जिससे विद्यालय दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करें। विद्यालय मे शिक्षा को संस्कृति के साथ जोड़कर शिक्षा को आगे बढाने का आवाहन किया। और विद्यालय के पूर्व छात्रों के बारे मे बताते हुए कहा कि इस विद्यालय के बहुत से छात्र और छात्राऐ न केवल अपना बल्कि विद्यालय की गरिमा को बढ़ा रहे है। उन्होने छात्राओ को आर्शीवाद देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के होनहार छात्र छात्राऐ डा0 मेद्या, उत्कर्ष दिघर्रा, अनुराग सिंह, मान्या, ओम त्रिपाठी, आदि अपने भविष्य मे तरक्की एवं कामयाबी की ओर बढ़ते रहे। साथ ही समारोह मे आये हुए छात्र छात्राओं को हर क्षेत्र मे कामयाब होने का आर्शीवाद दिया। और विद्यालय को इस ऊँचाई पर पहुँचाने का श्रेय समस्त अभिभावको को दिया। विद्यालय की चैयरमैन श्रीमती सुविधा ईटौरिया ने बुके एवं समृति चिन्ह भंेटकर आये हुए अतिथियों सम्मान के साथ स्वागत किया।
छोटे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने समारोह मे चार चाँद लगा दिये, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के डांस, ड्रामा, नाटक प्रस्तुत किये गये जिसमे नर्सरी एल.के.जी. के छात्रो ने ‘आज संडे है‘ प्रोग्राम किया जिससे आये हुए अतिथियों को अपने विद्यालय के दिन याद आये। साथ ही स्कूल के प्यारे और मासूम बच्चों ने ‘‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया‘‘ पर डांस करके अभिभावको के दिलों पर राज किया। ‘‘आवारा भौरे‘‘, ‘‘छोटी सी आशा‘‘, यू.के.जी. एवं प्रथम कक्षा के छात्रो द्वारा ‘‘स से स्कूल चले हम‘‘, कक्षा 2, 3, 4, 5 के छात्रो द्वारा ‘‘इंडिया वाले‘‘, ‘‘सपना रे सपना‘‘, ‘‘जलवा तेरा‘‘, ‘‘लावनी‘‘, ‘‘रेन डांस‘‘, ‘‘फनी ऐक्ट‘‘, (जिसमे बच्चों ने सास और दामाद का अभिनय निभाकर अभिभावको को खूब हँसाया) ‘‘लाल घांघरा‘‘, जैसे कार्यक्रम को प्रस्तुत किया, इसके अलावा कक्षा 6,7,8 के छात्रो द्वारा क्लासिकल फ्यूजन, सेव वाटर, (जिसमे बच्चो ने आये हुए अभिभावकों को जल बचाने का संदेश दिया और बताया कि जलबिन हम नही।) ‘‘सोल्जर एट‘‘ ने अभिभावको को भावुक होेने पर मजबूर कर दिया। अभिभावको को इतना भावुक देखकर बच्चों के आँखो मे मोती के समान आँसू भर आये। इसके बाद ‘‘राजिस्थानी डांस‘‘, ‘‘बूंद बंूद‘‘, एवं ‘‘देश भक्ति फ्यूजन‘‘ को प्रस्तुत किया। इस फ्यूजन को देखकर देशभक्ति का अलग सा अहसास दिखाई दिया। कक्षा 9, 10, 11, 12 के छात्रो द्वारा ‘‘देवी स्तुति‘‘ का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे नौ देवी शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी माता, कालरात्रि, और महागौरी, के अवतार को प्रस्तुत किया गया। अभिभावको के द्वारा नौ देवियों को खड़े होकर नमन किया गया। ‘‘गणेश वंदना‘‘, ‘‘मेरी लाडो‘‘(एक ऐसा एक्ट था जिसमे बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया), ‘‘एसिड अटैक‘‘ जैसे एक्ट ने अभिभावकों को झकझोरकर रख दिया, एवं ‘‘रक्तचरित्र‘‘ जो कि एक डरावना एक्ट था जिसमे कुछ अभिभावक डर की वजह से अपनी अपनी कुर्सियों से खडे़ हो गये। अभिभावको ने विद्यालय मे हुए कार्यक्रमो की तारीफ के पुल बाँधे।
इस कार्यक्रम मे प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रेस मीडिया के बन्धु आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार, गोविन्द सिंह, के0के0 चतुर्वेदी, पूरूषोतम पुरवार, महेश कुशवाहा, देवेश पाठक, अभय सिंह सेंगर, सत्यजीत, कादिर सर, आकर्ष मिश्रा, राहुल गुप्ता, विनय पाठक, जीतेन्द्र मिश्रा, वरूण मिश्रा, संदीप, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, उत्तम, श्रीमती नीरजा त्रिपाठी, दीक्षा दूरवार, स्वेता तिवारी, स्वाति समाधिया, ममता वर्मा, नीतू सिंह, बंदना गुप्ता, ममता पटेल, शिवम शुक्ला, अनिमेष, रिषभ, सहिसता शगुफ्ता, आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रायें रिचा एवं दिव्यांशी ने बड़ी खूबसूरती के साथ किया। एवं इनका सहयोग देवेश पाठक एवं डा0 स्वेता अग्रवाल ने किया।
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अशीष तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।