गांव के प्रधान को ही गांव में नहीं घुसने दे रहे कुछ दबंग लोग 

गांव के प्रधान को ही गांव में नहीं घुसने दे रहे कुछ दबंग लोग 


-पीड़ित प्रधान ने एसपी का दरवाजा खटखटाया
उरई । ग्राम प्रधान ने गांव के दबंग लोगों के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोग उसको गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं। अगर वह गांव जाता है तो जान से मारने की धमकी देते हैं। और मारपीट कर गांव से भगा देते हैं जिससे वह कई दिनों से उरई में रहकर निवास बनाए हुए हैं। इस बाबत जब थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते गांव में दो गुट हो गए हैं। जिससे मामला बढ़ गया है। फिलहाल मामला उनके संज्ञान में है। जांच-पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रेढर थाना क्षेत्र के ग्राम लगामपुरा के प्रधान अजनेश कुमार पुत्र रबूदे ने एसपी रवि कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और गांव का प्रधान है। बीती 30 मई 2021 को गांव के दबंग लोग सत्यनारायण पुत्र गंगा सिंह, चंदन पुत्र बनवारी लाल, प्रमोद पुत्र महाराज सिंह, राजू पुत्र माता प्रसाद के खिलाफ रेढर थाने में घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज है। इन लोगों ने उसकी भाभी व घरवालों के साथ मारपीट की थी। जब उसे सूचना मिली तो उसने इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले का मुकदमा उरई कोर्ट में विचाराधीन है। उसने यह बताया कि बीती 18 नवंबर 2022 को जब वह गांव गया तो दबंग सत्यनारायण, संजय और गंगा सिंह उसके घर आए और उसको जातिसूचक गालियां देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो वह लोग मारने पीटने पर आमादा हो गए। उसने एसपी को बताया कि जब से वह प्रधान बना है गांव में कम जा पा रहा है। जिससे विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसकी शिकायत उसने क्षेत्राधिकारी माधोगढ़ और थाने में भी दे दी है। उसने  मांग की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन को सलाखों के पीछे भेजा जाए। जब इस बारे में रेढर थाना प्रभारी अशोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला चुनावी रंजिश का है और दो गुटों में चल रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल करेंगे। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।