पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह ने एसडीएम अखिलेश यादव को पूरे वाद से कराया रूहबरू।

पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह ने एसडीएम अखिलेश यादव को पूरे वाद से कराया रूहबरू।

इसरार अंसारी

मवाना । नगर पालिका प्रशासन से नगरवासियों की चल रही ऐतिहासिक गांधारी पक्का तालाब के सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्य की मांग को लेकर कार्य कराया जा रहा है। लेकिन गुरूवार को पहुंचे नगर पालिका प्रशासन से चल रहे कस्बा निवासी निजामुद्दीन द्वारा जमीन पर मालिकाना हक का मुकदमा पर स्टे आर्डर को देखते हुए अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने एसडीएम अखिलेश यादव को पूरे मामले से अवगत कराया। बता दें कि दोनों पक्षों का करीब बीस से मुकदमा चलने की बात सामने आई है। गांधारी पक्का तालाब में निकली सुरंग के बाद गुरूवार को निजामुद्दीन पक्ष ने न्यायालय से जारी किए आदेश पर स्वयं पार्टी ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस दौरान तालाब किनारे स्थित सर्वाधिक बाशिन्दों ने विपक्षियों का विरोध करते हुए हंगामा कर सौदर्यकरण कराने के लिए बोला और अपनी सहमति जताई। इसी क्रम में एसडीएम अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंचे और कालोनीवासियो से बातचीत करते हुए तालाब के बारे में जानकारी ली। कुछ देर बाद नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची ओर नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे कार्य पर स्टे आर्डर की कापी दिखाई। हालांकि एसडीएम अखिलेश यादव ने माननीय न्यायालय का सम्मान सर्वोपरि बताया लेकिन तालाब ऐतिहासिक गांधारी पक्का तालाब से जुडा होने की बात कहते हुए शासन के आदेश अनुसार तालाब का सौदर्यकरण कराने की बात रखी। कहा कि तालाब सरकार के अधीन है और प्रशासन द्वारा ही इनका कायाकल्प कराया जा रहा है। न्यायालय के आदेश का पालन करना लाजमि है लेकिन ऐतिहासिक गांधारी पक्का तालाब पर किसी का मालिकाना हक नहीं हो सकता है। 

गांधारी पक्का तालाब का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद एसडीएम अखिलेश यादव नगर पालिका में पहुंचे ओर ईओ सुनील कुमार से पक्का तालाब से संबंधित चल रहे वाद की फाइल को परखा इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह एसडीएम अखिलेश यादव को पूरी जानकारी देते हुए अवगत कराया।