ग्राम अजराड़ा में चौधरी फिजिकल एकेडमी द्वारा प्रथम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

ग्राम अजराड़ा में चौधरी फिजिकल एकेडमी द्वारा प्रथम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

हिलाल सलमान मेरठ मण्डल प्रभारी। मेरठ जिले के ग्राम अजराड़ा में चौधरी फिजिकल एकेडमी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया कोच अशोक कुमार व कोच नितिन कश्यप इसमें मुख्य अतिथि डॉ नासिर खान शिव शांति हॉस्पिटल मेरठ जिला पंचायत भावी प्रत्याशी डॉक्टर छुटवा और पूर्व प्रधान जावेद अली जुल्फिकार प्रधान, डॉ अमरपाल सैनी कल्लू पंडित असलम बाबा चौधरी महबूब भाई सलमान सेरा शाहरुख चौधरी इमरान वहांब, आशिक टाटा जाहिद मुल्लाजी आफताब नंबरदार रईस कसाब डॉ अब्दुल समी हाजी असद किठोर वाले, डॉक्टर राशिद, चौधरी लुकमान, ने रिबन काट कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसमें सभी ग्रामीण लोग मौजूद रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा काफी दूर दूर से दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आए और ग्राम वासी इस प्रतियोगिता को देखते हुए बहुत ही उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में पहली दौड़ 800 मीटर दूसरी दौड़ 400 मीटर तीसरी दौड़ 16 मीटर की कराई गई इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के संचालक खुर्शीद अहमद दिल्ली पुलिस रहे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मैंने युवाओं को के लिए यह एकेडमी खोली है, इसमें यहां युवा टिप्स लेकर आगे बढ़े और दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस व आर्मी में भर्ती हों और अपने गांव शहर का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में 800 मीटर में प्रथम आने पर ₹3100 दूसरे नंबर पर आने पर 2100 रुपए और तीसरे नंबर आने पर 1100 रुपए की धनराशि इनाम दिया गया और 16 मीटर की दौड़ में प्रथम आने पर ₹3100, दूसरे नंबर आने पर 2100 रुपए और तीसरे नंबर आने पर 1100 रुपए का इनाम दिया गया इस प्रतियोगिता में 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रशांत चौधरी दूसरा स्थान प्राप्त किया आर पी और तीसरा स्थान प्राप्त किया मोहम्मद शादाब और 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रियांशु जाट और दूसरा स्थान प्राप्त किया वरुण और तीसरा स्थान प्राप्त किया अजय मावी और 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया आशु त्यागी दूसरा स्थान प्राप्त किया प्रताप तीसरा स्थान प्राप्त किया मोहम्मद कैफ और इस प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप भी कराया गया इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया चंदन दूसरा स्थान प्राप्त किया मोहम्मद कैफ तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रीत शर्मा