खेत में काम करने के दौरान युवक की सर्पदंश से मौत

खेत में काम करने के दौरान युवक की सर्पदंश से मौत

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में मौहल्ला मायानगर निवासी कृष्ण पुत्र सतपाल की सांप के काटने से मौत हो गई।बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रामराज निवासी कृष्ण पुत्र सतपाल गन्ने की नलाई कर रहा था।इसी क्रम में विषैले सांप ने उसे काट लिया।सांप के काटते ही युवक ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर युवक के साथ ही काम कर रहे अन्य साथियों उसकी और दौड़े और इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। परिजनों उसको तुरंत गांव महमूदपुर शिखेडा लेकर गए और झाड़ फूंक कराई लेकिन युवक की तबीयत बिगड़ती देख मवाना निजी अस्पताल में ले गए चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन विष का प्रभाव तेजी से फैलने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम हाऊस भिजवाया।रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इधर कृष्ण की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि कृष्ण एक मेहनती युवक था। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांप के काटने जैसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। कृष्ण के तीन बच्चे दो बेटे व एक बेटी है। बच्चों व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।