नमामि गंगे योजना के तहत हिंडन कृष्णा नदी के पुनरुद्धार की कवायद, मंडलायुक्त ने किया मौका मुआयना

नमामि गंगे योजना के तहत हिंडन कृष्णा नदी के पुनरुद्धार की कवायद, मंडलायुक्त ने किया मौका मुआयना

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने हिंडन और कृष्णा नदी के पुनरुद्धार के लिए बरनावा में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। 

नमामि गंगे योजना के तहत हिंडन कृष्णा नदियों का पुनरुद्धार होगा , जिसके लिए मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे बरनावा पहुंची ,जहां उन्होंने नदियों के प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया तथा सिंचाई व वन विभाग के अधिकारियों से नदियों के पुनरुद्धार योजना की जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान सीडीओ विद्यानाथ शुक्ल, डीएफओ हेमंत सेठ, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विजय कुमार, सिंचाई विभाग के एई अमित चौधरी, एनआरएलएम डीसी ब्रजभूषण, बीडीओ राजीव शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।