राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कराई गई मैराथन दौड़ में कुलदीप ने पाया प्रथम स्थान संघ ने किया सम्मानित।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कराई गई मैराथन दौड़ में कुलदीप ने पाया प्रथम स्थान संघ ने किया सम्मानित।

इसरार अंसारी

 मवाना । नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा युवा पराक्रम मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा एक पराक्रम मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया मैराथन दौड़ मवाना के आशिर्वाद मंडप से प्रारंभ होकर हस्तिनापुर रोड होते हुए सुभाष फार्म रानी नगला पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के प्रांत अभिलेखागार प्रमुख सचिन साहब का मार्गदर्शन सभी धावकों को प्राप्त हुआ। जिसमें सचिन ने कहा कि युवाओं को अपने महापुरषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उनको ही अपना प्रेरणास्रोत बनाना चाहिए, गलत कार्य और नशा से दूर रहकर अपना शरीर स्वस्थ बनाना चाहिए कार्यक्रम में जिला प्रचारक अभिनव भारत, नगर संघचालक अंशुल गौतम, नगर विस्तारक सौरभ कुमार , नगर विधार्थी प्रमुख आशीष , नगर कार्यवाह तरुण, नितिन, शिवम, योगेश, सजल , अमित , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दौड़ में प्रथम स्थान विद्यार्थी कुलदीप ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान विन्नु का रहा, प्रथम पुरुस्कार में 2100 रूपए एवं एक चित्र व प्रमाण पत्र दिया, द्वितीय पुरुस्कार में 1100 रूपए एक चित्र व प्रमाण पत्र दिया व तृतीय पुरस्कार में 501 रूपए एक चित्र एवं एक प्रणाम दिया एवं सभी धावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।