भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया।
परीक्षितगढ़ नगर व क्षेत्र में भैयादूज का पर्व परंपरागत मनाया गया। पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की।
अखिल विद्या समिति कार्यालय पर अटूट स्न्हे प्यार का प्रतीक पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूनम रूहेला ने बताया कि भगवान सूर्या की पुत्री यमुना अपने भाई यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। तथा वह भोजन पर अपने भाई को निमंत्रण देकर अपने घर के लिए वचन बद्ध कर लिया। यमराज ने सौचा में तो प्राणों को हरने वाला हूं, मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता है। लेकिन जिस सद्धभावना से मुझे बहन बुला रही है। उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर देख बहन यमुना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह। तथा अपने भाई को भोजन कराती है। वहीं यमराज अपनी बहन से प्रसन्न होकर वर मांगने को कहा बहन ने प्रतिवर्ष इसी दिन मेरे घर पर आया करो, बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार कर टीका करे, उसे तुम्हरा भय न हो। यमराज ने तथास्तु कहकर अपनी बहन को उपहार भेंट किए। तभी से भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर नेहा बंसल, आकांक्षा, मुस्कान, काजल, स्वाति, योगेश नंदनी, उर्मिला, मोनू पारूल, कृषिका,दीपा,ईशु सनी, हेम दीपू दीपांशु प्रदीप निगम डिंपल खुशी गौतमआदि उपस्थित रही