यातायात सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाकर मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती।

यातायात सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाकर मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती।

इसरार अंसारी।

मवाना  नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 126 वे जन्मदिवस पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर यातायात सुरक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के सैंकडों छात्र छात्राओं ने एक दूसरे का हाथ पकडकर मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन पर सदैव हेल्मेट लगाने, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, अपनी निर्धारित लेन में चलने, अनावश्यक रूप से ओवरटेक करने से बचने, शराब पी कर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग न करने, रात के समय जंगली जानवरों से विशेष रूप से बचने, मुड़ने से पहले संकेतक लाइट का प्रयोग करने, मार्ग पर लगे आवश्यकता संकेतक के अनुरूप उनका पालन करने, लाल बत्ती पर रूक कर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सैंकड़ों छात्र छात्राएं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।