शासन के आदेश पर यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

शासन के आदेश पर यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड स्थित ए एस इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान एवं  हाईस्कूल की परीक्षा में 591  में से 26 छात्र तथा 7 छात्राएं अनुपस्थित रहे आज  शासन के आदेश पर सघन तलाशी कराई गई  प्रथम मंडल मेरठ के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने विद्यालय का निरीक्षण किया सीसीटीवी कैमरे की सहायता से स्ट्रांग रूम तथा कक्षाओं में परीक्षा के संचालन है का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय पाई गई सभी कक्ष निरीक्षकों के पास परिचय पत्र उपस्थित थे समस्त छात्र छात्राओं का सेटिंग प्लान विधिवत रूप से बना हुआ था दुसरी पाली में इंटरमीडिएट में गणित तथा जीव विज्ञान की परीक्षा थी जिसमें 307 के छात्र-छात्राओं में 13 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रहे ओम परीक्षा के दौरान यह देखा जा रहा है कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वालों में छात्रों की संख्या अधिक है दूसरी पाली में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोई भी कमी नहीं पाई गई समस्त व्यवस्थाएं उच्चस्तरीय थी आज की परीक्षा के संचालन में परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार सह प्रभारी डॉ अरविंद यादव, निशिकांत शर्मा, राकेश कुमार सिंह सचल दल के सदस्य मीनाक्षी , छाया गर्ग, डॉ राजीव राणा, प्रीतम सिंह, नृपेंद्र कुमार भटनागर, अर्चना तिवारी, अंजू सिंह, नविता सैनी आदि मौजूद रहे।