बाबरी विध्वंस प्रकरण छह दिसम्बर के मद्देनजर थाना पुलिस रही अलर्ट नगर में निकाला पैदल मार्च।
मवाना इसरार अंसारी। मंगलवार को नगर में बाबरी विध्वंस प्रकरण छह दिसंबर के मद्देनजर मवाना पुलिस चाक-चौबंद वयवस्था के साथ अलर्ट मूड पर रही। इस दौरान थाने के एसएसआई सतीश कुमार ने नगर में पैदल मार्च के साथ विशेष चेकिंग अभियान भी चालाया गया जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। बता दें कि छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को हिंदूवादी संगठनों द्वारा तोड़ दिया गया था जिसमें दर्जनों लोगों की जानें गई थी। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद अब अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है,जिसके बाद प्रत्येक वर्ष छह दिसंबर के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष विशेष अभियान चलाया जाता है। इसी के चलते 6 दिसंबर को शासन स्तर पर पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाते हैं। मंगलवार को आलाधिकारियों से मिले दिशा निर्देशों के बाद मवाना थाने के एसएसआई सतीश कुमार टीम के साथ सड़क पर उतरे और नगर के सुभाष चौक पुलिस चौकी चौराहा तथा अटोरा चौपाल किला परीक्षित गढ़ बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों से होते हुए नगर में पैदल मार्च किया तथा संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ पुलिस तैनात रही। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया अभियान के दौरान संदिग्ध दिखने वाले लोगों की चेकिंग की गई।