मान्यता प्राप्त नर्सरी स्कूल प्रबंधक समिति की हुई बैठक सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी की गई भंग।
मवाना इसरार अंसारी । शनिवार को नगर में स्थित गोल मार्केट पर ज्ञान दी कांफ्रेंस हॉल में मान्यता प्राप्त नर्सरी स्कूल प्रबंधक समिति की एक सभा का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश तौमर एडवोकेट ने की । मिटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि आज दिनांक 12 नवम्बर पूर्व कार्यकारिणी भंग की जाती है तथा आगामी 23 नवम्भर को मान्यता प्राप्त नर्सरी स्कूल प्रबंधक समिति पुनर्गठन किया जायेगा। जिस के लिए मवाना में मोजूद नये स्कूलों को भी सदस्य बनाया जायेगा । और सभी नये पुराने सदस्य भाग लेंगे । अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रकाश गोयल ने कहा आगामी वर्ष में समिति के तत्वावधान में के शारीरिक विकास के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जायेगा तथा मानसिक विकास के लिए ना ना प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी प्रतियेक कराये जाने प्रयास होगा इस अवसर पर संरक्षक जमील अहमद एडवोकेट, पूर्व सचिव कुमार गोर्व ओम पाल शर्मा, चमन लाल,ममता शर्मा, मुकेश कुमार फरज़ाना बेगम, सुभाष चंद शर्मा, इरशाद सैफी आदि उपस्थित रहे ।