प्रगतिशील किसानों ने ली एफपीओ की सदस्यता, मिली कृषि क्षेत्र की नवीनतम जानकारी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | दाहा स्थित किसान उत्पादक संघ बिनोली कार्यालय पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने एफपीओ की सदस्यता ग्रहण की साथ ही बताया गया कि, एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी उपज, खेती के काम आने वाले यंत्रों की नवीनतम जानकारी व अनुदान के साथ खरीदारी कर सकते हैंl
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किसान उत्पादक संघ के दाहा स्थित मुख्य कार्यालय पर क्षेत्र के गणमान्य प्रगतिशील किसानों ने एफपीओ के द्वारा किसानों को दिए जा रहे कई प्रकार के लाभों को देखते हुए खुशी-खुशी सदस्यता ग्रहण की तथा कृषि में प्रयोग होने वाली ओरिजिनल दवाइयों के अलावा कृषि उत्पाद जैसे गुड शक्कर खांड सिरका अचार हल्दी आदि की खरीदारी करते हुए एफपीओ द्वारा कृषक हित में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी सराहना की।
इस अवसर पर किसान उत्पादक संघ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा ने पूर्व प्रधान राजू तोमर सिरसली तथा प्रगतिशील कृषक सरूरपुर खुर्द निवासी सुभाष नैन का जोरदार स्वागत करते हुए सदस्यता रसीद सौंपी तथा एफपीओ द्वारा आगामी किसान हितों की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी | इस अवसर पर सीईओ पाहुल कुमार ,सुधीर तोमर, नरेंद्र अहलावत आदी प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।