1965 व 1971 युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन सुखबीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे गणमान्य व जनप्रतिनिधि

1965 व 1971 युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन सुखबीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे गणमान्य व जनप्रतिनिधि

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | सन् 1965 और 1971 के युद्ध में शत्रु को नाकों चने चबाने में अहम किरदार निभा कर अनेक मेडल व सम्मान प्राप्त योद्धा कैप्टन सुखबीर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं ने उन्हें सच्चा राष्ट्र भक्त बताया |नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ आनंद के पिता कैप्टन सुखबीर सिंह के निधन के उपरांत आयोजित शांति यज्ञ व शोक सभा नगर व जनपद के गणमान्य मौजूद रहे |

डॉ आनंद के पिता कैप्टन सुखबीर सिंह के देहावसान के पांचवे दिन उनका शांति यज्ञ आनंद हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने आहुति दी |बता दें कि,कैप्टन सुखबीर सिंह ने भारतीय सेना में रहकर बहुत ही कर्मठता से कार्य किया सन 1965 और सन 1971 के युद्ध में बढ़ चढ़कर भाग लिया | सेना में रहते हुए उन्होंने कई मेडल प्राप्त ककिए थे|

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में देवेंद्र शास्त्री डॉ साहब सिंह ,पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, वीरेंद्र सिंह लोहड्डा, विवेक चौधरी, डॉ अजय तोमर, ओमवीर चौधरी हिलवाडी ,सुरेंद्र चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा कैप्टन सुखबीर सिंह के संस्मरण प्रस्तुत कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |

 शांति यज्ञ में डॉक्टर आनंद तोमर, उनके दोनों पुत्र डॉ शेखर व डॉ आशीष  तीनों दंपत्ति यजमान रहे | शांति यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य कोमवीर सिंह तोमर ने सुंदर वेद मंत्रों से शांति यज्ञ किया | लोकसभा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह भी उनके शांति यज्ञ में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित रहे।वहीं जिला जाट सभा बागपत की ओर से महिला विंग की अध्यक्षा अंजू खोखर ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए |