अनुशासन, लगन और लक्ष्य का समन्वित रूप ही सिद्धि का महामंत्र : राजीव शर्मा

अनुशासन, लगन और लक्ष्य का समन्वित रूप ही सिद्धि का महामंत्र : राजीव शर्मा

ऋषिकुल विद्यापीठ में शैक्षिक सत्र के शुभारंभ पर यज्ञ और उद्बोधन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | तहसील क्षेत्र के जागोस गांव स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज मे हर्षोल्लास के साथ कॉलेज के प्रांगण में नव सत्र का शुभारंभ गांव के शिव मंदिर के पुजारी अनिल पांडेय ने हवन पूजन व मंत्रजाप करते हुए संपन्न कराया |

 कालेज के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ हवन पूजन में आहुति देकर नव सत्र का शुभारंभ पर कहा कि, अनुशासन, लगन और लक्ष्य, इन तीनों का समन्वित रूप ही सफलता का महामंत्र होता है, जिसकी आस्थावान को सिद्धि होती है |

 इस मौके पर मदन पाल कौशिक विजेंद्र शर्मा शिवकुमार राजकुमार शर्मा सचिन कुमार अश्वनी कुमार नेहा पंवार शैली त्यागी राखी त्यागी के अलावा छात्र छात्राओं शिक्षकों तथा आसपास के देहात क्षेत्र के अभिभावकों ने कॉलेज के माध्यम से बच्चों के सुंदर भविष्य का निर्माण कराने का संकल्प लिया |