पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के 9 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के 9 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक

ब्राह्मण स्वाभिमान अभियान कार्यक्रम में जितिन प्रसाद होंगे शामिल

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | वात्सायन पैलेस में ब्राह्मण स्वाभिमान अभियान को सुचारु सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया साथ ही 9 अप्रैल को बडौत के राधागोविंद पैलेस में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई |

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कांत शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा तथा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक पांडे मौजूद रहे। बैठक में पं सुधीर कांत शर्मा ने कहा,जिस तरह भगवान परशुराम संदेश यात्रा को बागपत जिले के ब्राह्मणों ने सफल बनाया 9 अप्रैल के कार्यक्रम को भी अधिक से अधिक संख्या में सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया। 

लखनऊ से पधारे ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक पांडे ने भी ब्राह्मण शिरोमणि व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद के कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया । सभा में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश सचिव लोकेश वत्स ने भी जिले के ब्राह्मणों के संगठित होने तथा एकता का परिचय देने की अपील की ।जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी लोगों से सहयोग, भाईचारा, संगठन की मजबूती एवं अपनी एकता का परिचय देकर 9 अप्रैल के कार्यक्रम को बडौत चलो अभियान के रूप में सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग मांगा | सभा की अध्यक्ष पं घनश्याम शर्मा द्वारा की गई | सभा में समाज के चौरासी चौधरी सुभाष शर्मा ने भी अपने विचार रखे | बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव राधेश्याम शर्मा, प्रदेश संरक्षक राजपाल शर्मा ने भी विचार रखे |अनिल वशिष्ठ को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा में उपाध्यक्ष तथा अनिल शर्मा छपरौली को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर की जिम्मेदारी दी गई |

सभा में जगदीश शर्मा संरक्षक बागपत, हरेंद्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा,  उपाध्यक्ष जिला बागपत, अनिल शर्मा पत्रकार, विनोद शर्मा,संजय शर्मा बिजरोल,रवि दत्त शर्मा, मुकेशराज शर्मा, राममेहर शर्मा बडौली, अंकित शर्मा आदि काफी संख्या में सम्मानित ब्राह्मण उपस्थित रहे ।