गाँव जागोस में आवारा पशुओं की टक्कर से मारे गए किसान के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग, दिया ज्ञापन

गाँव जागोस में आवारा पशुओं की टक्कर से मारे गए किसान के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग, दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | अपने खेतों से आवारा पशुओं को भगाने की मुहिम में उन्हीं की टक्कर से हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिया ज्ञापन, साथ ही बढते आवारा पशुओं की समस्या के स्थाई समाधान की मांग की |

तहसील में पहुंचकर शुक्रवार को जागोस गांव के किसानों व ग्रामीणों ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा , जिसमें बताया गया कि, जागोस गांव में 1 जुलाई की शाम अपने खेत से आवारा पशुओं की निगरानी करते समय किसान विकास शर्मा को गौवंशो ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था | मृतक किसान विकास शर्मा के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं, ऐसे में मृतक किसान विकास शर्मा के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में कम से कम ₹ 10 लाख रुपए का मुआवजा शासन द्वारा दिलाया जाए , इसी के साथ साथ गांव में घूम रहे आवारा पशुओं से भी निजात दिलाई जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है | 

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में आचार्य उमेश कौशिक ,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा नीरज वत्स संजय शर्मा नरेश शर्मा , एड अमित वशिष्ठ अश्वनी शर्मा जगपाल शर्मा राजीव भारद्वाज अक्षय कुमार राहुल कुमार उत्तम तिवारी के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे | इस संबंध में नायब तहसीलदार अमर चंद वर्मा ने ग्रामवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि ,शासन द्वारा विकास शर्मा पुत्र जगपाल शर्मा को मुआवजा दिलाए जाने की संस्तुति की जाएगी |