31 जुलाई तक मलकपुर मिल से गन्ना भुगतान सुनिश्चित हो अन्यथा 1अगस्त से 11 वकील करेंगे भूख हड़ताल

31 जुलाई तक मलकपुर मिल से गन्ना भुगतान सुनिश्चित हो अन्यथा 1अगस्त से 11 वकील करेंगे भूख हड़ताल

••मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किया किसानों की आर्थिक तंगी का बखान

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | मलकपुर शुगर मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान न किए जाने को लेकर आक्रोशित किसान परिवारों के सदस्यों ने 31 जुलाई तक पूरा भुगतान कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन तथा चेतावनी भी दी कि, अगर शासन और प्रशासन भुगतान कराने में कामयाब नहींं रहा, तो 1 अगस्त से 11 वकील भूख हड़ताल को होंगे मजबूर |

तहसील में शुक्रवार को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की मांग को लेकर मलकपुर चीनी मिल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया, जिसमें परिवार के सदस्य व अधिवक्ताओं ने कहा कि, मलकपुर चीनी मिल मालिक द्वारा वर्तमान सत्र में कुल 11 दिन का ही भुगतान किया गया है, जिससे नाउम्मीद हुए किसानों के परिवारों में बच्चों की फीस और शादी ब्याह तक के लिए भारी परेशानी हो रही है | ज्ञापन में मिल मालिक को
गिरफ्तार किये जाने की मांग भी की गई है |

बताया कि, मलकपुर चीनी मिल ने इस सत्र में कुल 11 दिनों का ही गन्ना मूल्य का भुगतान किया है, शेष तभी से अधर में लटका हुआ है | अधिवक्ताओं ने  कहा कि, हम सभी किसान परिवारों के सदस्य हैं तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किस तरह से मन मसोस कर रह जाते हैं, यह सब अब बर्दाश्त के बाहर हो चला है | मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि, 31 जुलाई तक सम्पूर्ण बकाया भुगतान सुनिश्चित हो अन्यथा की स्थिति में 1 अगस्त से 11 वकीलों द्वारा भूखहड़ताल शुरू कर दी जाएगी |

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह राणा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने वालों में एड ईश्वर सिंह ,एड हरेंद्र सिंह, एड भूप्रकाश, एड धीरज कुमार ,ओमपाल सिंह ,अश्वनी शर्मा , शोकिंद्र राणा, संजीव कुमार, रोहित कुमार,हरिओम शर्मा के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे |