वोटों की डबलिंग, अनेक कस्बावासियों को मतदाता बनाने में परेशान करने का आरोप, हंगामा

वोटों की डबलिंग, अनेक कस्बावासियों को मतदाता बनाने में परेशान करने का आरोप, हंगामा

पुलिस ने किया बीच बचाव, सहयोग के लिए किया तैयार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट । नगर पंचायत दोघट में मतदाता सूची में खामियां उजागर, नाराज लोगों ने किया हंगामा । हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस | बीच बचाव कर किसी तरह सुलझाया मामला। वहीं कस्बावासी इसकी शिकायत एसडीएम बड़ौत से भी कर चुके है।


दोघट कस्बे में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन मतदाता सूची को सही करा रहा है, जिसमें मृतक या जो कोई मतदाता काफी समय से कस्बे से बाहर रह रहा है ,उसकी कस्बे में कोई संपत्ति आदि नहीं है ,तो उसकी वोट मतदाता सूची से हटवाई जा रही है ,जबकि नई वोट भी बनवाई जा रही है। 

लोगों का आरोप है कि,मतदाता सूची में काफी लोगों की वोट ,दो दो स्थानों पर बनी हुई है ,जबकि कुछ लोगों की वोट कस्बे का होने के बाद भी नहीं बनवाई गई। चैयरमैन पद के संभावित प्रत्याशियों व समर्थको को जब इसकी जानकारी हुई ,तो इसका विरोध किया गया तथा एक ही व्यक्ति की डबल वोट को मतदाता सूची से हटवाने की मांग की गई। 

शनिवार को प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में जब बीएलओ से कस्बावासी मिले, तो इसी बात पर हंगामा हो गया।  सूचना पर दोघट थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर अतेंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा वहां संभावित प्रत्याशी व उसके समर्थको के बीच तय हुआ ,कि सभी लोग बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को सही कराने में मदद करेंगे ,ताकि सूची में कोई भी गलत वोट न बन पाए। 

इस मौके पर कुलदीप पंवार, संदीप पंवार, सुधीर, रविंद्र, दिलशाद, लाखन, कमल पंवार, अजीत, अमित, प्रीति, रश्मि, अनिल, कपिल आदि मौजूद रहे।