मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएम ने ली बैठक

मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएम ने ली बैठक
कार्यक्रमों को जो दायित्व दिए गए उसके अनुसार कार्य करें अधिकारीः डीएम
सिटी ग्रीन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश
शामली। डीएम रविन्द्र सिंह ने सोमवार को 9 से 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान एवं हर घर तिरंगा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए हैं उनका पूरी तरह निर्वहन किया जाए।
सोमवार को दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोतसव के तहत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित आयोज्यमान एक पुनीत माटी वन्दनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों स्वतंत्रता संग्राम के जाने अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्मिण अवसर है। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त को नई दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर किया जाना प्रस्तावित है। 25 अगस्त को सीजी सिटी लखनऊ में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तर्ज पर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आयोजित होंगे। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिन विभागो को जो दायित्व दिए गए हैं वह उसके अनुसार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थल चयन की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। स्थल चयन में यह सुनिश्चित किया जाय गांव के अमृत सरोवर एवं शहीद पार्क को विशेष प्राथमिकता दी जाए इनके न होने पर पंचायत भवन, विद्यालय आदि का चयन किया जाये। इस दिन कार्यक्रम स्थल पर एक शिलाफलकम (शिलापट) स्थापित किया जाएगा। स्मारक स्थल पर 15 अगस्त को एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल पर जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच प्राण की शपथ लेंगें अभियान के तहत एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में लेकर 16 से 20 अगस्त के मध्य युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थानों के युवा अपने-अपने ब्लाक पर एकत्रित होंगे। एकत्रित किये गये मिट्टी कलशों को जनपद से सुसज्जित वाहनों के माध्यम से दिनांक 27 से 29 अगस्त के मध्य नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एवं 23 से 24 अगस्त के मध्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चयनित श्रेष्ठ व्यक्तियों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा। बैठक में सीडीओ रंजीत सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, डीएफओ जगदेव सिंह, परियोजना अधिकारी रजत यादव, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, एसडीएम ऊन विजय शंकर मिश्रा, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, डीपीआरओ मनोज कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जनार्दन सिंह शाक्य, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान सहित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।