जलालाबाद से बसपा प्रत्यासी जहीर मलिक ने जीत हासिल की  

गठबंधन नेता नही बना पाए माहौल

जलालाबाद से बसपा प्रत्यासी जहीर मलिक ने जीत हासिल की  

*जलालाबाद से बसपा प्रत्यासी जहीर मलिक ने जीत हासिल की  

- बसपा प्रत्याशी की जीत ने गठबंधन को दिखाया आयना

जलालाबाद निकाय चुनाव में बसपा प्रत्याशी के जीत हासिल करने पर उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ पड़ी सुबह से ही गिनती के दौरान बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक व गंठबंधन प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार के बीच काटे की टक्कर चल रही थी। अंत में बसपा प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रही।

 गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में लोकदल विधायक प्रशन चौधरी ,अशरफ अली खान व इकरा हसन ने जनसभा करके गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष जनसभा करके माहौल बनाने का प्रयास किया था। मगर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में माहौल नही बना पाये। बसपा प्रत्याशी ने गठबंधन प्रत्याशी को हराकर गठबंधन को आयना दिखाने का काम किया है। गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रालोद विधायक अशरफ अली खान ने डोर टू डोर प्रचार किया था और गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की थी लेकिन रालोद विधायक का डोर टू डोर प्रचार भी गंठबंधन को जीत हासिल नहीं करा सका । जीत के बाद जनता का अभिवादन करते हुये बसपा जहीर मलिक ने कहाँ की हमारी जीत नगर की गरीब जनता की जीत है। नगरवासीयों को पूर्व की भाती चैयरमेन में ढूंढना नही पड़ेगा हम हर समय जनता की सेवा में मौजूद रहेंगे।