-पुलिस ने अभियोग दर्ज कर की आरोपियों की तलाश शुरू
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान में राशन डीलर के साथ हुई मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान में राशन डीलर सोनू चौहान पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव गढ़ी श्याम शनिवार की देर शाम गांव के मंदिर में राशन वितरण कर रहा था। देर शाम अंधेरा हो जाने पर राशन डीलर ने अपनी ईंपोस मशीन बंद कर कार्ड धारको को रविवार सवेरे आने के लिए कहा था। आरोप है कि तभी गांव के ही सोयब पुत्र वाजिद असजद पुत्र वाजिद मोनू पुत्र प्रमोद संजय पुत्र अतरपाल मौके पर पहुंचे। और पीड़ित के साथ जबरदस्ती करते हुए राशन वितरण का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि जब पीड़ित राशन डीलर व उसके नौकर ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। रविवार को राशन डीलर ने क्षेत्र के दर्जनो राशन डीलरों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने राशन डीलर की तहरीर पर सभी चारों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि अभियोग दर्ज कर लिया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।