कैराना। खेत की मेढ को लेकर पड़ोसी से झगड़ रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान खेत की मेढ को लेकर पड़ोसी किसान से झगड़ रहे दो सगे भाइयों शारूख व अमजद पुत्रगण इनाम निवासीगण मोहल्ला खैलकला को शांतिभंग की आशंका के चलते गिरफ्तार कर लिया और धारा 151के तहत उन्हें सक्षम न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।