नशे व आपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहने का माध्यम भी हैं खेल :डा अनिल आर्य

शूटिंग बाल के फाइनल मुकाबले में विनीत क्लब बडौत के सिर पर सजा जीत का सेहरा

नशे व आपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहने का माध्यम भी हैं खेल :डा अनिल आर्य

संवाददाता मनोज कलीना

 बिनौली। बरवाला गांव में आयोजित शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रालोद के वरिष्ठ नेता डा अनिल आर्य ने फीता काटकर किया तथा रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी के संदेश को युवाओं तक पहुंचाते हुए अपील में कहा कि, वह नशा और आपराधिक मामलों से दूर रहकर खेलों में रुचि लें। कहा कि, खेल व्यक्ति के मन और तन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने गांव के जिम्मेदारों का आह्वान किया कि, वह गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आएं। 

प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल आरसी क्लब दिल्ली व विनीत क्लब बड़ौत के बीच हुआ ,जिसमे विनीत क्लब बड़ौत ने फाइनल में प्रवेश किया । दूसरे सेमीफाइनल में फुगाना की टीम ने दाहा क्लब की टीम को हराया। 

फाइनल मुकाबला फुगाना व विनीत क्लब बड़ौत की टीमों के बीच हुआ, जिसमें विनीत क्लब बड़ौत की टीम विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर डा अनिल आर्य ने सम्मानित किया । इस अवसर पर गजेंद्र मुखिया, धीरज तोमर, उज्जवल तोमर, नरेश तोमर व‌ डॉ सुशील वत्स आदि गणमान्य उपस्थित रहे।