विजय दशमी के उपलक्ष्य में आरएसएस ने पथ संचलन और शस्त्र पूजन कर भगवान राम के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | सरस्वती शिशु मंदिर टटीरी के श्री मिट्ठन लाल जैन सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं इससे पूर्व दिन में नगर के मुख्य मार्गों से पथसंचलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया | शस्त्र पूजन समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता आरएसएस के जिला कार्यवाह जोगेंद्र भाईजी ने कहा कि,भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलकर भारतीय संस्कृति की पताका विश्वभर में फहराएं । इसी के साथ-साथ वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किए जा रहे सामाजिक एकता तथा सामाजिक परिवर्तन की महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रवीन चंद खंड सह संघचालक, डॉक्टर सुभाष त्यागी,पवन ठेकेदार, एडवोकेट नीरज शर्मा, हिन्दू जागरण मंच जिला सहसंयोजक सत्यवीर ठाकुर,मनोज भारद्वाज, राकेश मोहन आदि अनेक स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।