गिरनार पर्वत को असामाजिक तत्वों के अतिकाल और गुंडई से मुक्त कराए गुजरात व केंद्र की सरकार : सतीश जैन

गिरनार पर्वत को असामाजिक तत्वों के अतिकाल और गुंडई से मुक्त कराए गुजरात व केंद्र की सरकार : सतीश जैन

दोनों सरकारों के मुखियाओं समेत गृहमंत्री और राष्ट्रपति को लिखा पत्र

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | भाजपा और मोदी सरकार के गुजरात माडल की असलियत आई खुलकर सामने | जैन समाज की आस्था और भगवान नेमिनाथ के सिद्ध क्षेत्र गिरनार तीर्थ पर असामाजिक तत्वों के अवैध अतिक्रमण और गुंडई से परेशान हैं जैन श्रद्धालु | सरकार और स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद नहींं लग पाया अंकुश, जिसके चलते दर्शनार्थियों को जाने में भी भारी परेशानी के साथ यात्रा कई गुना खर्चीली हो गई है | 

जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन , युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव जैन, महामंत्री प्रमोद जैन, मनीष जैन, महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता जैन काला ने गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा कि, आचार्य विद्यासागर सहित जैन श्रद्धालुओं द्वारा दो वर्षों से गुजरात सरकार से गिरनार पर्वत को जैन भावनाओं के अनुरूप सुरक्षित किए जाने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे जैन श्रद्धालुओं में रोष तथा असामाजिक तत्वों का हौसला बढ रहा है |

वहीं चेतावनी भरे लहजे में कहा गया कि, समय रहते यदि गुजरात और भारत सरकार ने जैन समाज की श्रद्धा और आस्था की धरोहर गिरनार पर्वत को असामाजिक तत्वों से मुक्त नहींं कराया गया तो, आगामी चुनाव में जैन एकता मंच के बैनर तले श्रद्धालुओं द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, उसकी जिम्मेदार गुजरात सरकार और केंद्र सरकार होगी |

मंच की उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष एवं जनपदवासी जनेश्वर दयाल जैन ने बताया कि, उन्हें इंतजार रहेगा कि, अवैध कब्जा धारी असामाजिक तत्वों से मुक्त कराते हुए भगवान नेमिनाथ और जैन संतों के तपश्चर्या के गिरनार पर्वत को जैन तीर्थ के रूप में आरक्षित और विकसित करने की अविलंब घोषणा करे |