अंगदपुर में शूटिंग चैंपियनशिप का तीसरा दिन, शामली के निशानेबाज रहे आगे
![अंगदपुर में शूटिंग चैंपियनशिप का तीसरा दिन, शामली के निशानेबाज रहे आगे](https://upno1news.com/uploads/images/2023/11/image_750x_6547a6aed8120.jpg)
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। अंगदपुर के एकलव्य स्पोर्टस शूटिंग क्लब पर चल रही चार दिवसीय पांचवी एकलव्य स्पोर्टस शूटिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुरू हुए दूसरे दौर के मुकाबलों में शामली के निशानेबाज आगे रहे।
राईफल(एनआर) यूथ पुरुष वर्ग में शामली के अक्षित कुमार 394/400 अंक, इसी स्पर्धा में शामली के
यौनिक सरोहा 376/400 अंक, जूनियर महिला वर्ग में हापुड़ की प्रांजल मांगलिक 381/400अंक, दस मीटर एयर पिस्टल सीनियर पुरुष वर्ग में मेरठ के चिराग शर्मा 588/600 अंक लेकर अव्वल रहे। जूनियर पुरुष वर्ग में शामली के जतिन निर्वाल 574/600 अंक लेकर आगे रहे।
संयोजक बिट्टू खान ने बताया कि, सोमवार को फाइनल मुकाबले होंगे। कोच हसन मालिक, आकाश तोमर, वाजिद अली, राजन राणा, सचिन कौशिक, मनोज तोमर, कुणाल मालिक, अभिनव चौहान, सूरज चौधरी आदि ऑफिसियल रहे।