पालिका की पाइपलाइन लीकेज होने से पानी की बूंद बूंद को तरसे नगर वासी!

पालिका की पाइपलाइन लीकेज होने से पानी की बूंद बूंद को तरसे नगर वासी!

 इसरार अंसारी। मवाना

नगर क्षेत्र के सभी परिवार पालिका द्वारा दिए जाने वाले पानी पर निर्भर रहते हैं घरों में अब हैंडपंप का नामोनिशान भी नहीं है। इसी के चलते नगर के चौड़े कुएं पर पानी की मां पाइपलाइन लीकेज हो गई जिससे नगर वासी नहाना तो दूर पानी पीने के लिए बूंद बूंद के लिए तरस गए। बता दें कि एक जमाना हुआ करता था जब पालिका के पानी को मामूली रूप से इस्तेमाल में लिया जाता था और प्रत्येक घर में हैंडपंप हुआ करते थे इन हेड पंपों से सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठंडा पानी आता था लेकिन जैसे भूमि का जलस्तर गिरता गया। लोगों ने पालिका के द्वारा पानी के कनेक्शन लगवाने शुरू कर दिए अब हाल यह है कि अगर पालिका कनेक्शन में कहीं फाल्ट हो गया तो पानी की बूंद बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। क्योंकि अब हैंड पंप नहीं है इंसान की फितरत के अनुसार पानी का जलस्तर घटने में कहीं ना कहीं इंसान की ही गलती है। जमीन वही आसमान वही धरती वही पाताल वही पानी का जलस्तर क्यों घटा क्योंकि पानी की कीमत इंसान नहीं समझ रहा है। पालिका भी कहीं आसमान से पानी नहीं ला रही है वह भी जमीन से ही आ रहा है अगर इसी प्रकार लापरवाही चलती रही तो पालिका को भी पानी मिलना बंद हो जाएगा और इंसान बूंद बूंद के लिए तरस जाएंगे।