होटल मालिक से मांगी रंगदारी विरोध पर फायरिंग सिर पर मारी तमंचे की बट किया लहू-लुहान
बदमाशो ने दिया व्हाइट हाउस होटल पर घटना को अंजाम पीड़ित होटल संचालक ने एक बदमाश को दबोच कर पुलिस को सौंपा पुलिस ने पूछताछ कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर किया मुकदमा दर्ज।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित व्हाइट हाउस के मालिक पर बदमाशो ने एक लाख रूपये की रंगदारी नहीं देने पर हथियार बंद बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया। होटल मालिकअनुज भडाना के विरोध करने पर बदमाशो ने तमंचे से गोली चलाते हुए सिर में तमंचे की बट मार कर लहू-लुहान कर दिया। होटल मालिक अनुज भडाना ने हिम्मत जुटाते हुए एक हमलावर बदमाश को दबोच लिया ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल होटल संचालक को सीएचसी में भर्ती कराया। पीडित ने हमलावर बदमाशो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि रविवार रात करीब 12 बजे कार में सवार होकर आए हथियारों से लैस बदमाशो ने होटल का मुख्य द्वार खुलवाने के लिए होटल संचालक थाना मवाना क्षेत्र के गांव देदूपुर निवासी अनुज भडाना पुत्र गजेन्दर गुर्जर को होटल में कमरा बुक करने का दबाव बनाते हुए हंगामा कर दिया ओर जबरदस्त होटल में घुस गये। इस मौके पर बदमाशो को नशे में देखते हुए होटल संचालक अनुज भडाना ने कमरा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बदमाश रंगदारी की फरमाइश करने लगे विरोध करने पर शराब के नशे में धुत हथियार बंद बदमाशो ने एंटी से तमंचे एवं पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की नियत से तमंचे से गोलियां चला दी। होटल संचालक अनुज भडाना के विरोध करने पर जान से मारने की नियत से तमंचे की बट मार कर होटल मालिक अनुज भडाना को लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर होटल में मौजूद होटल मालिक अनुज भडाना के साथी अंकित मावी आदि मौके पर दौड पडे ओर बीचबचाव करते हुए बदमाशो के एक साथी को दबोच लिया ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर लहूलुहानावस्था में होटल संचालक अनुज भडाना को सीएचसी में भर्ती कराया। होटल संचालक अनुज भडाना ने बताया कि बदमाशो ने खूब कहर बरपाते हुए कई फायरिंग करते हुए कार लेकर फरार हो गये। पीडित व्हाईट हाउस के मालिक अनुज भडाना ने तीन बदमाश इन्चोली थाना क्षेत्र के गांव अंदावली निवासी बल्लभ सिंह, रजपुरा निवासी के शिवम पुत्र प्रमोद एवं गांव सैनी के रोहन को नामजद एवं एक अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस पकडे गए बदमाशो के साथी दोस्त से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि होटल संचालक अनुज भडाना पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशो का जिला स्तर पर कई थानों पर लूट, हत्या, जानलेवा हमला आदि धाराओ में दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने पीडित होटल संचालक अनुज भडाना की तहरीर पर तीन आरोपी बल्लभ, रोहन , शिवम आदि समेत चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।