एसडीएम ने किसानों संग मीटिंग कर खेतों में फसल अवशेष ना जलाने को किया जागरूक।
मवाना इसरार अंसारी। नगर तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने शासनादेश अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव देहात बहसूमा हस्तिनापुर फलावदा किला परीक्षित गढ़ आदि थाना क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्र के किसानों के साथ मीटिंग की गई और किसानों को जागरूक किया गया और खेतों में फसल के अवशेष ना जलाय जाने पर सख्त हिदायत करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय हरित न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे तहसील क्षेत्रान्तर्गत फसल अवशेष को जलाया जाना पूर्ण प्रतिन्धित किया जा चुका है। एसडीएम अखिलेश यादव ने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि फसल अवशेष को खेत में जलाने से कृषि भूमि की उत्पादकता क्षमता कम हो जाती है और पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। इसलिए सभी किसान अपने खेतों में फसल अवशेष पराली आदि गन्ने की पत्ती को खेतों में ना जलाएं बल्कि इसका सरल तरीका है कि फसल अवशेष को मलचिग करके भूमि की उत्पादकता को बढाया जा सकता है। जिस पर क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में पराली आदि नहीं जलाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा जताया है।