मेरठ में चल रहे अटल भूजल योजना के प्रशिक्षणों का आज समापन हुआ!

मेरठ में चल रहे अटल भूजल योजना के प्रशिक्षणों का आज समापन हुआ!

संवाददाता हिलाल सलमान

किठौर 20 दिसंबर को अटल भूजल योजना के अन्तर्गतत जनपद मेरठ मैं चयनित सभी 57 ग्राम पंचायतो में 10 नवंबर 2022 से प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ था जिसमे विकास खंड रजपुरा की 35 ग्राम पंचायतो व खरखौदा की 22 ग्राम पंचायतो में प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण आज पूर्ण हो गया बता दे कि ब्लॉक रजपुरा में किनानगर,स्याल,लड़पुरा,भावनपुर,पचपेड़ा,नगलामल,समयपुर,बढ़ला कैथवाड़ा,आलमपुर,जिठौली.मरलीपुर,भगवानपुर,मऊखास,पचगांव पट्टी सावल,पचगांव पट्टी अमरसिह,इंचौली,अम्हेड़ा आदिपुर,बहचोला,पाबला,मु.सैनी,कस्तला,नगला,मोरना,छलोरा,राली चौहान,मेदपुर,दतावली तथा विकास खण्ड खरखोदा की 22 ग्राम पंचायतो उलधन,खरखौदा एन.पी.अटोला,अतराडा,नालपुर,छतरी,खासपुर,फकरपुर कबट्टा,धीरखेड़ा,मुंडाली,पीपलीखेड़ा,नगला कबूलपुर,आड़,बिजोली,गोविंदपुर,कौल,अजराड़ा,बधौली,खड़खड़ी आदि गांवो मे अटल भूजल योजना का ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत द्वारा किया गया।भूगर्भ जल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में सत्र प्रभारी पवन कुमार,सहायक प्रभारी पंकज कुमार कश्यप,प्रदेशीय प्रवक्ता तशरीफ त्यागी,अब्दुल्ला चौहान,रवि सिंह,सायमा,राखी आदि ने प्रशिक्षण दिया साथ ही डीआईपी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ये प्रशिक्षण दो सत्रों मे चलाया गया जिसमे प्रत्येक सत्र में बीस बीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान वहां उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जल संरक्षण व उसके उचित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सिंचाई के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर विधि से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान बीस बीस के दो समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक आशा,आंगनवाड़ी,समूह की महिलाऐ तथा प्रगतिशील किसान मौजूद रहे!