रटौल से गाजियाबाद के लिए नहीं मिलती बसें, डग्गामार या थ्री व्हीलर वाहन से यात्रा जोखिम भरी

रटौल से गाजियाबाद के लिए नहीं मिलती बसें, डग्गामार या थ्री व्हीलर वाहन से यात्रा जोखिम भरी

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल। कस्बे से दिल्ली और गाजियाबाद के लिए सीधी बसें नहीं मिलती,इसी कारण लोगों को डग़्गामार वाहनों में सफर करना पड़ रहा है लोगों ने कस्बे से दिल्ली और गाजियाबाद के लिए बसों का संकलन करने की मांग की हैकस्बे व आसपास के गांवों के काफी लोग दिल्ली और गाजियाबाद में नौकरी करने जाते हैं , लेकिन यहां से दिल्ली गाजियाबाद के लिए बसों का संचालन नहीं होने के कारण उन्हें आवागमन करने के लिए निजी वाहनों या फिर डग़्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि, करीब 15 साल पहले दिल्ली गाजियाबाद जाने के लिए बसों का संचालन होता था ,लेकिन बाद में बंद हो गया ,जिससे लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण ने बताया कि, बसों का संचालन कराने के लिए, जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं कराया जा सका। बसों का संचालन नहीं होने से ढिकोली ,गोना ,पांची,सिंगोली तगा, खैला ,सर्फाबाद ,विनयपुर ,भगोट ,पूरनपुर नवादा समेत अन्य दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान हैं।