जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट का किया निरीक्षण, एक माह में पूरा करने के निर्देश
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज बड़ौत में स्थित बड़का रोड पर निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए | कहा कि ,इस प्लांट का पूर्ण निर्माण दिसंबर तक अवश्य हो जाना चाहिए ,जिससे कि आमजन को इसका जल्द से जल्द लाभ प्राप्त हो सके।
बता दें कि ,यह कूड़ा निस्तारण प्लांट 5 करोड़ 82 लाख की धनराशि से बनाया जा रहा है ,जिससे बड़ौत की जनता को लाभ प्राप्त होंगा और उम्मीद है कि इसके बाद शहर एक स्वच्छ शहर का संदेश देगा।
जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़ा निस्तारण के संबंध में कार्य योजना बनाई जाए तथा उस से प्राप्त होने वाली खाद का किस तरीके से उपयोग में लाया जाएगा और इसके प्रति किसानों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।