डीएसओ कृष्ण बल्लभ सिंह का काशी विश्वनाथ के लिए स्थानांतरण , विदाई समारोह में कार्यकाल की प्रशंसा

डीएसओ कृष्ण बल्लभ सिंह का काशी विश्वनाथ के लिए स्थानांतरण , विदाई समारोह में कार्यकाल की प्रशंसा

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा । राशन विक्रेता कल्याण समिति खेकड़ा के तत्वाधान में जिला आपूर्ति अधिकारी कृष्ण बल्लभ सिंह के स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। 

समारोह का शुभारंभ जिला आपूर्ति अधिकारी कृष्ण बल्लभ सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। विदाई समारोह में खेकड़ा नगर के राशन विक्रेताओं ने मुख्य अतिथि डीएसओ कृष्ण बल्लभ सिंह को काशी विश्वनाथ में स्थानांतरण होने पर शुभकामनाएं दी गई तथा भगवान शिव की 2 फुट ऊँची अष्ठधातु की मूर्ति भेंट कर भाव विभोर होते हुए फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई दी गई। 

इस अवसर पर कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में समस्त जिले में राशन विक्रेताओं ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया और सदैव उन्होंने समन्वय  बनाकर रखा। वहीं कृष्ण बल्लभ सिंह ने कहा कि, जब भी कोई शिकायत या परेशानी आई खेकड़ा राशन विक्रेताओं ने पूर्ण सहयोग किया।इस दौरान उन्होंने खेकड़ा राशन विक्रेताओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आमंत्रित भी किया।

दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित गुल्लू धामा के कार्यालय पर आयोजित इस विदाई समारोह में राजू यादव, पदम सिंह धामा, अनुज शर्मा, जितेश चौहान, संजय शर्मा, राजकुमार, प्रवेश कर्दम, नितिन जैन, मनोज कुमार, विजयपाल गुल्लू धामा, उमेश शर्मा महामंत्री धर्म संघ ने जिला आपूर्ति अधिकारी का माला पहनाते हुए भावभीनी विदाई दी।