नगरपालिका कर्मियों के लिए चुनौती बना जलभराव ,पंप से निकाला गया जलमग्न सडक का पानी

नगरपालिका कर्मियों के लिए चुनौती बना जलभराव ,पंप से निकाला गया जलमग्न सडक का पानी

••अगले दो माह तक पंप से ही दूर होगी जलभराव की समस्या, बरसात के बाद नालियों का निर्माण: नीलम धामा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के पाठशाला मार्ग का जलभराव नगरपालिका कर्मियों के लिए चुनौती बन गया है। शुक्रवार को पम्प लगाकर पानी को निकाला गया, तब जाकर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।

दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाइवे के निर्माण में एनएचएआई ने नाले को ऊंचा उठाकर बना दिया , जबकि इसी नाले से पाठशाला मार्ग का गंदा पानी हसनपुर मंसूरी होते हुए गंदे नाले में गिरता था। पहले आचार संहिता के चलते कोई निर्माण नही हो सका। अब बरसात का मौसम नवनिर्माण को रोके हुए है। ऐसे में सडक का जलभराव पालिका कर्मियों के लिए चुनौती बना हुआ है। हर बारिश के बाद जलभराव हो जाता है। फिर कर्मी पम्प लगाकर पानी निकालते हैं। शुक्रवार को भी पम्प लगाकर पानी निकाला गया। यह क्रम पूरे बरसात सीजन के अगले दो माह तक चल सकता है। 

चेयरपर्सन नीलम धामा का कहना है कि, मार्ग के पानी को निकालने के दोनो ओर नाले बनाने और उस नाले के ढलान को बसई नाले की ओर करके निर्माण होना है, इसका लेकिन निर्माण बरसात के बाद ही सम्भव है।फिलहाल पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था जारी रखी जाएगी ,ताकि आमजन को असुविधा ना हो।