बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा, पेयजल सहित सामान्य जनजीवन प्रभावित

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा, पेयजल सहित सामान्य जनजीवन प्रभावित

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बिजली कर्मचारियों की हडताल के कारण पशुओं के चारे व पानी से लेकर आमजन जीवन हुआ प्रभावित | बिजली लाइन के टूटे तार कोई कर्मचारी जोडने को तैयार नहीँ | वहीं रबी की फसल की तैयारी कर रहे किसानों को नलकूपों पर पिछले पांच दिनों से बिजली सप्लाई ठप्प होने से चिंता बढ गई है | 

बताया गया कि, क्षेत्र के चिरचिटा , मुकीमपुरा, फजलपुर, गढीदुल्ला, दरकावदा आदि गाँव तीन दिन से बिजली आपूर्ति न होने से अंधेरे में डूबे है | पानी की सामान्य जरूरतों के लिए इधर उधर भटक रहे हैं | दूसरी ओर किसानों के नलकूपों पर हड़ताल के कहर से रबी की फसल को लेट कर दिया है | 

रालोद नेता प्रवीण वालिया सहित ग्रामीण धर्मेन्द्र शर्मा, जयकुमार भगतजी नरेश त्यागी, संजय , अजय,श्रीनिवास तिवारी, सुरेंद्र गोस्वामी आदि ने बताया कि, पेयजल संकट से लेकर सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है |

दूसरी ओर लखनऊ में बिजली कर्मचारियों के नेताओं के साथ मंत्री एके शर्मा की वार्ता में हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद अब संभव है कि, अगले 15-20 घंटे में टूटे तार जोडते हुए सप्लाई चालू हो