मेरठ - बागपत 334 बी पर आज से टोल हुआ शुरू, सफर हुआ मंहगा

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी पर अब सफर करना महंगा हो गया है। बुधवार सुबह से बालैनी के समीप बने टोल प्लाजा पर टोल कटना शुरू हो गया ,सबसे कम टोल 40 रुपये और सबसे अधिक टोल 225 रुपये रहेगा।
19 फरवरी 2019 को बालैनी में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 371 करोड़ की लगात से 43.71 किमी बने हाइवे 334 बी का शिलान्यास किया था तथा वर्ष 2020 में हाइवे बनने का काम शुरू हुआ, लेकिन कोरोना बीमारी के आने की वजह से हाइवे बनने में देरी होती रही। कुछ दिन पहले हाइवे बनाने वाली कंपनी ने हाइवे का कार्य पूरा होने के बाद इसे एनएचएआई के हवाले कर दिया था। उसके बाद से ही टोल प्लाजा के जल्द शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही थी।
टोल का ठेका लेने वाली वीकेम कंपनी ने बुधवार सुबह से टोल शुरू कर दिया, जिससे अब हाइवे पर चलने वालों का सफर महंगा हो गया है | वाहन चालकों को अब टोल कटवाकर ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होना होगा। सबसे कम टोल 40 रुपये कार का और सबसे अधिक टोल बड़े वाहन का 225 रुपये रखा गया है
यह है वाहनों के लिये रेट लिस्ट
एकल वापसी
कार- 40 65
केंटर- 70 100
चार पहिया बड़े वाहन- 145 215
दस पहिया वाहन- 155 235
ज्यादा बड़े वाहन- 225 335।
++++++++++++++++++
हबीबपुर नंगला के रास्ते पर बैरियर अवैध, वाहन चालकों ने किया विरोध
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।टोल प्लाजा के समीप से हबीबपुर नंगला गाँव जाने वाले रास्ते पर भी टोल कंपनी ने बैरियर लगाया है ,जिसके कारण वहां से जा रहे वाहन चालकों से दिनभर टोलकर्मियों की नोकझोक होती रही।