प्रदेश और केंद्र सरकारों द्वारा खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार, सुविधाओं का अभाव, रालोद की खेल व खिलाड़ी के लिए जमीनी योजना : नीरपाल
खेल स्टेडियमों में जाकर खिलाड़ियों से सुविधाओं और समस्याओं पर जानी हकीकत
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि रालोद की कथनी और करनी में जनता का विश्वास है, जिसके चलते प्रत्येक खेल में युवाओं को आगे बढाने की मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए चौ जयंत सिंह ने सांसद निधि की सम्पूर्ण धनराशि ,खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की घोषणा की है |
रालोद के खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि,खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का जमीनी स्तर पर चौ जयंत सिंह ने शुरू किया है , क्योंकि रालोद सुप्रीम चौधरी जयंत सिंह को किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ ही खिलाड़ियों के भविष्य की भी चिंता है, जबकि भाजपा सरकार खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है | खिलाड़ियों की सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है |
चौधरी नीरपाल सिंह ने बड़ौत के शाहमल स्टेडियम और जनता वैदिक कॉलेज के स्टेडियम में खिलाड़ियों से वार्ता करते हुए उक्त बात कही | इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि ,समय-समय पर स्टेडियमों में और गांवों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे |
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल प्रमेंद्र तोमर राजू तोमर सिरसली विवेक मलिक हरेन्द्र सिह वर्मामुकेश चौधरी सचिन चौधरी प्रमोद प्रधान रविंदर तोमर ओंकार सिंह तोमर महक सिंह आदि उपस्थित रहे |