सहायक उपकरण पाकर चहक उठे दिव्यांग छात्र

सहायक उपकरण पाकर चहक उठे दिव्यांग छात्र

चित्रकूट: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देषन एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुषल पर्यवेक्षण में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेन्द्र गुप्ता एवं जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी एवं जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल की उपस्थिति समग्र षिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित षिक्षा जनपद-चित्रकूट द्वारा बुधवार कोे यूईआरसी कम्पोजिट विद्यालय नया बाजार, ट्राफिक चैराहा, परिसर में एक दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 245 दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष विभिन्न प्रकार के 384 उपकरण वितरित किये गये।

      प्रभारी जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी रमेष चन्द्र पटेल ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देषानुसार जनपद में 8 अगस्त 2022 को आयोजित मेजरमेन्ट कैम्प में चिन्हित 245 दृष्टिबाधित, अल्प दृष्टिवान, श्रवणबाधित, मानासिक मंद, तथा अस्थि दिव्यांग सहित विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय उपकरण वितरण षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के 245 दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 384 उपकरण वितरित किये गये। जिसमें षिविर में 12 एएफओ, 39 छोटी ट्राई साइकिल, 6 बडी ट्राई साइकिल, 13 बडी व्हील चेयर, 27 छोटी व्हील चेयर, 4 सीपी, चेयर, 24 छोटा एल्त्रोक्रच, 10 बडा एल्त्रोक्रच, 5 रोलेटर, 103 एमआर किट, 8 ब्रेल किट, 4 ब्रेल केन, 3 स्मार्ट केन एवं 6 बडी व 120 छोटी सुनने की मषीन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्रकूट नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिश्राप नहीं है। दिव्यांग व्यक्ति विषिष्ट गुणों से परिपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम को जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी एवं जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने सम्बोधित किया। मषीनों एवं तकनीकि जानकारी एलिम्को कानपुर टीम से प्रोस्थेटिक आस्थोटिक इंजीनियर शुभम एवं जिला समन्वयक समेकित षिक्षा चित्रकूट संदीप कुमार सिंह ने दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी रमेष चन्द्र पटेल ने सभी अतिथियों, आगन्तुकों, अभिभावकों, विषेष षिक्षकों, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिमेष कुमार मिश्रा, स्पेषल एजुकेटर ध्यान सिंह, सुषील पाण्डेय, उमेष यादव, राकेष गुप्ता, कल्पना, गुडिया, रेनू, संजय पाण्डेय, संजय सिंह, चन्द्रकेष, संजीव, अनुरूद्ध एवं कमलेष के साथ-साथ प्रजायत्न संस्था राहुल तथा सूर्यकांत का भी विषेष सहयोग रहा। प्रभारी जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी ने कैम्प के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।