यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों की की गयी चेकिंग

यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों की की गयी चेकिंग

- वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न स्कूलों में चल रहे वाहनों की फिटनेस, बीमा प्रदूषण, जीपीएस, कैमरा, स्पीड गवर्नर एवं वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान जिन वाहनों में सुरक्षा जालियाँ नही लगी थी, उनमे लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया। वाहनों में मौजूद फर्स्ट एड बॉक्स चेक किया गया एवं फायर सिलेंडर की वैधता को देखते हुए उनको चला कर देखा गया । यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को लाने एवं ले जाने तथा उतारते-चढ़ाते, रोड क्रॉस करवाते समय सड़क के किनारे खड़ी करे एवं निर्धारित सीट अनुसार बच्चों को बैठाए, क्षमता से अधिक न बैठाए। सतर्कतापूर्वक ध्यान देने एवं धीमी गति से वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया। वाहन चालकों को समय≤ पर आंखों का चेकअप कराने के लिए भी बताया गया। यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहन चालको यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देश भी दिये गये।