चित्रकूट-मन मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ बनाने में खेलकूद की अहम भूमिका -नरेंद्र गुप्ता।
-सुपर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
-उद्घाटन मैच औदहा - बरेठी के बीच खेला गया, औदहा टीम विजेता रही
चित्रकूट। विकास खंड पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम अरछा बरेठी में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सुपर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया । उद्घाटन मैच बरेठी और औदहा टीम के बीच हुआ जिसमें औदहा टीम विजेता रही।
टूर्नामेंट में लगभग एक दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। करती थी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से ही युवा मन, मस्तिष्क और शरीर से मजबूत होते हैं । स्वस्थ व्यक्ति जीवन में आगे प्रगति कर सकता है किसी मूल धारणा को ध्यान में रख देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेलो इंडिया योजना चला रखी है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के अवसर दिए जा रहे हैं हर गांव में मिनी खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग इन दिनों सक्रिय है ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को उनके अंदर छिपी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है खेल के क्षेत्र में युवा अपने घर परिवार देश और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं । हाल ही में एक बालिका चित्रकूट जिले से प्रदेश की क्रिकेट टीम में चयनित हुई है यह गौरव की बात है। गांव स्तर की टूर्नामेंट भी किसी बड़े आयोजन से कम नहीं होते, यही प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ती हैं ,बस लगन के साथ नियमित खेलकूद का अभ्यास करना चाहिए । उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता रामचंद्र वर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को नए वर्ष की बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव क्षेत्र में आपसी भाईचारा बढ़ता है जो देश की एकता को मजबूती देने का काम करती है। मैच के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में रुचि रखते हैं और सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं निश्चित रूप से वही आगे चलकर उन्नति करते हैं, उनका ही सर्वांगीण विकास होता है । देश के नवनिर्माण में युवाओं की ही अहम भूमिका होती है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को आयोजक अभिनंदन यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव रामनरेश यादव शिवबली सिंह यादव त्रिवेणी प्रसाद यादव रघुनंदन यादव अवध किशोर राम भजन अभिनंदन ज्ञानचंद हनुमान प्रसाद फूलचंद निषाद आदि के अलावा हजारों क्षेत्रीय युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
पहले दिन सुपर चैलेंज कप बरेठी के 11वें सीजन का उद्घाटन मैच बरेठी और औदहा टीम के बीच खेला गया जिसमें बरेठी टीम के कप्तान उत्कर्ष यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । औदहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए । विशंभर यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेठी टीम 76 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार औदहा टीम ने उद्घाटन मैच जीतकर वाह वाही लूटी, औदहा टीम के कप्तान रोहित को पुरस्कृत किया गया। कॉमेंटेटर की भूमिका उत्कृष्ट खिलाड़ी मदीना अली ने बाखूबी निभाई।