सब्जी और मसाला क्षेत्र विस्तार कर किसान बने आर्थिक समृद्ध

सब्जी और मसाला क्षेत्र विस्तार कर किसान बने आर्थिक समृद्ध

चित्रकूट: उद्यान विभाग चित्रकूट द्वारा बुधवार को विकासखंड कर्वी वा पहाड़ी के ग्राम पंचायत बरवारा व बाबूपुर में किसान चैपाल का आयोजन कराया गया। जिसमें जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आए हुए क्रश को विभागीय औद्यानिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कृषकों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराने पर जोर दिया गया। साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन में चल रहे कार्यक्रम यथा शंकर सब्जी क्षेत्र विस्तार व मसाला क्षेत्र विस्तार में कृषकों को निशुल्क मिलने वाले बीज के बारे में अवगत कराया गया। किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेन गन के लाभ के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री सोच खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में जो किसान अपना स्वयं का उद्योग लगाना चाहते हैं, लागत का 35 प्रतिषत अधिकतम रुपए 10 लाख का अनुदान है। उन्होंने उप चैपाल में आए हुए प्रत्येक किसानों को 5-5 विभागीय पंपलेट का वितरण कराया और कहा गया कि आप अपने मोहल्लो पुरवो में जाकर अधिक से अधिक कृषकों को जानकारी दें। इस अवसर पर ग्राम बरवारा की अनीता सिंह व अन्य तमाम कृषक उपस्थित रहे। यह जानकारी सहायक उद्यान निरीक्षक विभागीय कर्मचारी पियूष कुमार ने दी है।